रेलवे ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अतिक्रमण हटाते रेलवे अधिकारी
अतिक्रमण हटाते रेलवे अधिकारी
Published on

बीरभूम : पुलिस ने रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। शनिवार की सुबह रेलवे ने बीरभूम में रामपुरहाट नगरपालिका के वार्ड 1 और 14 के रेलपार और लोकोपाड़ा क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रेलवे पुलिस और जीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान का नेतृत्व किया। जेसीबी मशीन से अवैध झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं लगभग 300 अस्थायी घरों को खाली कराया गया। स्थानीय निवासी शहजादा हुसैन किनु ने कहा कि अमृत भारत के नाम पर रेलवे हर जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर अडानी को सौंप दिया जाएगा। रेलवे का यह अभियान पूंजीपतियों को जमीन सौंपने का है। दूसरी ओर, रामपुरहाट नगर पालिका भी चुप है। बार-बार अनुरोध के बावजूद नगर पालिका ने बेदखल किए गए निवासियों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in