खड़गपुर के साउथ साइड में रेलवे ने दीवार बनाकर वर्षों पुरानी सड़क पर किया आवागमन बंद

सड़क बंद होने से लोगों में भारी नाराजगी, टीएमसी ने दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी
खड़गपुर के साउथ साइड में रेल प्रशासन द्वारा बंद किया गया वर्षों पुराना रास्ता
खड़गपुर के साउथ साइड में रेल प्रशासन द्वारा बंद किया गया वर्षों पुराना रास्ता
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर रेलनगरी खड़गपुर टाउन के रेल क्षेत्र में इन दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से सड़कों को बंद कर देने से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त हो रही है। रेलवे की ओर से खड़गपुर के साउथ साइड इलाके में डीआरएम बंगला और रेलवे आफिसर्स क्लब के बीच स्थित वर्षों पुरानी एक सड़क पर दीवार बनाकर इसे आवागमन के लिए अब बंद कर दिया गया है। जिससे हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों पुरानी इस सड़क से होकर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते थे, लेकिन अब रेलवे की ओर से सड़क पर आवागमन बंद किए जाने से रेल कर्मचारिय़ों समेत सभी लोगों को परेशानिय़ों का सामना करना पड़ रहा है। खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ टीएमसी नेता रविशंकर पांडेय का आरोप है कि खड़गपुर में इन दिनों रेलवे प्रशासन के कुछ अधिकारी तानाशाही नीति चलाकर अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके पहले भी रेलवे मुख्य अस्पताल से लेकर छोटा टेंगरा और स्टेट अस्पताल तक जाने वाली एक सड़क पर सीमेंट के खभे लगाकर रेलवे ने आवागमन बंद कर दिया था. लेकिन बाद में टीएमसी की ओर से जबरन इस सड़क को खुलवा कर लोगों की परेशानियों का निदान किया गया। साउथ साइड में बंद किए गए सड़क को दोबारा नहीं खोलने पर टीएमसी नेताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ रेलनगरी में जल्द ही जोरदार आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in