पुरुषोत्तमपुर रेलवे साइडिंग के निकट रेल इंजन और डंपर में टक्कर, मची हलचल         

कोई हताहत नहीं 
घटना स्थल पर जमा लोगों की भीड़
घटना स्थल पर जमा लोगों की भीड़
Published on

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर के साउथ श्यामला कोलियरी इलाका स्थित ईसीएल के पुरुषोत्तमपुर रेलवे साइडिंग के निकट कोयला लदे डंपर और रेल इंजन में टक्कर होने से हलचल मच गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टक्कर के कारण डंपर से कोयला गिरने के कारण इंजन के रुकने से पांडवेश्वर- झांझरा मार्ग पर यातायात ठप पड़ गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन कतार लग गई। सूचना मिलते ही ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेल पटरी एवं सड़क पर गिरे कोयले को तत्परतापूर्वक हटवाकर उक्त मार्ग पर यातायात स्वाभाविक कराया। बताया जा रहा है कि उक्त रेलवे साइडिंग में पांडवेश्वर, झांझरा और बंकोला क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में उत्पादित कोयले को डंपरों के जरिये ढुलाई कर अनलोड किया जाता है। इसके बाद साइडिंग से मालगाड़ियों के जरिये कोयले को डिस्पैच किया जाता है। शुक्रवार को झांझरा से कोयला लेकर आ रहा एक डंपर फाटक विहीन सड़क से गुजर रहा था, तभी डंपर का पिछले हिस्सा इंजन से टकरा गया। कहा जा रहा है कि उस वक्त बारिश हो रही थी। डंपर ड्राइवर की असावधानी से यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शी शेख मुस्ताक ने बताया कि हादसे में डंपर के पीछे का डाला टूटने के कारण कोयला रेल लाइन व सड़क पर गिर गया। जिस कारण यातायात ठप पड़ गया। ईसीएल प्रबंधन ने तत्परतापूर्वक कोयला को हटा परिस्थिति को सामान्य कराया।   

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in