राधानगर सीए ने देबाशीष घटक मेमोरियल यू 13 अपने नाम की

फाइनल मैच शांति देवी सीए और राधानगर सीए के बीच खेला गया
राधानगर सीए ने देबाशीष घटक मेमोरियल यू 13 अपने नाम की
Published on

आसनसोल : देबाशीष घटक मेमोरियल यू 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आसनसोल स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में संपन्न हुआ। गौरतलब है कि यह खेल शांति देवी सीए और राधानगर सीए के बीच खेला गया, जहां राधानगर सीए ने 7 विकेट से जीत हासिल कर देबाशीष घटक मेमोरियल यू 13 क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम की। मैच का संचालन सलीम अख्तर और अरुण कर्मकार द्वारा किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने क्रिकेट के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि वे एक अच्छे क्रिकेटर बनकर उभरें। वहीं क्रिकेट सेक्रेटरी कीटू दत्ता ने बताया कि इस अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर डीएम एस पोन्नमबलम, एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य, एएमसी चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद मौसमी बोस, दीपक रुद्र, हरिनारायण मिश्रा, सचिन रॉय, श्यामल मुखर्जी, पवन गुटगुटिया, बालगोविंद मुकिम, शुभ्रनारायण गोराई, स्वपन दास, सोमेश्वर दां, श्यामनंदन प्रसाद, अनिल सिंह, राजेश पटेल, स्वपन मोइत्रा, सुरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in