

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 25 के ओके रोड में कांग्रेस नार्थ ब्लॉक की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने रेलपार की उपेक्षा करने का नगर निगम पर आरोप लगाया। सौभिक मुखर्जी ने कहा कि रेलपार में लोग पानी व सड़क आदि की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर निगम बोर्ड बने करीब तीन साल पूरा होने जा रहा है लेकिन अब तक जिस स्तर से गारुई नदी की सफाई होनी चाहिए, वैसा नहीं कर केवल खानापूर्ति की गई है। बारिश में फिर रेलपार क्षेत्र बाढ़ जैसी स्थिति से गुजरने के लिए तैयार रहे। कांग्रेस मॉइनॉरिटी विभाग के जिला चेयरमैन मोहम्मद साकिर ने कहा कि रेलपार क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा रहना आम बात हो गई है। नगर निगम द्वारा नित्य सफाई नहीं करवायी जाती है। पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं। वार्ड 22 से 31 नंबर वार्ड तक पानी की समस्या बरकरार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने की पहल हो रही है। कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। मौके पर सेवा दल के मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ राजू, अधिवक्ता एजाज अहमद, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद सिराजुल, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद सलीम, बंटी खान, जहीर आलम, मोहम्मद सद्दाम सहित व्यापक संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।