

आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 76 स्थित तृणमूल कार्यालय के पास कचरे के अंबार से राहगीर एवं बीसी कॉलेज आने-जाने वाले विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आरोप है कि नगर निगम का ट्राली एवं कचरे का कटेंनर पूरी तरह भरा पड़ा है। स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि कचरे कंटेनर में न डालकर लोग बाहर रास्ते पर फेंक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुअर का जमावड़ा इस परेशानी को और बढ़ा रहा है। वे कचड़े को इधर-उधर फैला कर वातावरण को दूषित कर रहे हैं। सुअरों के कारण उधर से लोगों को आने-जाने में और परेशानी बढ़ गयी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस कचरे से कई बीमारियों का जन्म होगा जो इलाके के लोगों में फैल सकती हैं।
क्या कहा पार्षद ने
स्थानीय पार्षद बबीता दास ने कहा कि उनके वार्ड में कचरे की प्रतिदिन सफाई होती है और आज रविवार है, इसलिए सफाई नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां जो कचरा आता है, वह वार्ड 84 से डोर टू डोर कलेक्शन का कचरा और स्थानीय दुकान का कचरा है, जो गंदगी फैला रहा है। आगे बताया कि यहां एक व्यक्ति सुअर पोस कर रहा है, जिसके खिलाफ थाना में शिकायत करनी है और रही कचरे की बात तो इसकी सफाई बोरो-5 की गाड़ी द्वारा की जाती है।