

बर्नपुर : कोलकाता के साल्टलेक स्थित आईपैक कार्यालय में ईडी के छापेमारी के खिलाफ बर्नपुर बस स्टैण्ड के पास प्रतिवाद सभा की गई। गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा कोलकाता में तृणमूल के आईपैक कार्यालय पर छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी विरोध जताया है। मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी ने कहा कि ईडी आज आईपैक कार्यालय पहुंची और उसने वहां से कुछ फाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह सिर्फ तृणमूल को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की महिला अध्यक्ष कहकशां रियाज, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, यूथ अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, पार्षद अशोक रूद्र, पार्षद गुरमित सिंह, पार्षद राकेश शर्मा, पार्षद श्रावणी विश्वास, समीर खान, सैकत दे सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।