पानी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन 

पानी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन 
Published on

बांकुड़ा : प्रचंड गर्मी के कारण बांकुड़ा ब्लॉक -1 अंतर्गत आचुरी गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा। पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। हाथ में बाल्टी, कलश लिए लोगों खास कर महिलाओं ने प्रदर्शन करने के साथ-साथ सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी तक नहीं नसीब हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि वे लोग बिना पानी के मर जायेंगे। पंचायत से लेकर ब्लॉक प्रशासन सर्वत्र समस्या के समाधान के लिए वे लोग गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनलोगों की मांग है कि पीएचई अविलंब पानी सप्लाई की व्यवस्था करे। मौके पर पहुंची पुलिस एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर अवरोध हटाया गया। जूनियर इंजीनियर सुशांत माजी ने कहा कि पाइप लाइन में गड़बड़ी के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। कार्य प्रगति पर है। जल्द समस्या का समाधान होगा। फिलहाल टैंकर से पानी सप्लाई किया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in