बर्नपुर : सेलआईएसपी में बनने जा रहे अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी नंबर 12 परियोजना के सिविल निर्माण कार्य में 1,000 पाइलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की गयी। गौरतलब है कि कोक ओवन बैटरी नंबर 12 आईएसपी की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी, प्रतिष्ठित एवं तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। यह आईएसपी में पहली बार स्थापित की जा रही स्टैम्प-चार्ज्ड बैटरी तकनीक है तथा पूर्ण होने पर यह संयंत्र की सबसे ऊंची स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी भी होगी।
स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन की है विशेषता
1.0 एमटीपीए ड्राई कोल थ्रूपुट क्षमता वाली यह स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन सुविधा स्वदेशी कोयले के उपयोग को बढ़ावा देने, अपेक्षित कोक गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संयंत्र के समग्र कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 60 ओवन (6.25 मीटर ऊंचाई) वाली इस स्टैम्प-चार्ज्ड बैटरी की ड्राई कोल क्षमता 1.0 एमटीपीए तथा सकल कोक उत्पादन क्षमता 0.76 एमटीपीए होगी।
परियोजना तीन प्रमुख पैकेजों में होगी
परियोजना तीन प्रमुख पैकेजों बैटरी पैकेज, मॉडर्न बाय-प्रोडक्ट प्लांट एवं कोक ड्राई कूलिंग प्लांट के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिन्हें क्रमशः एसएमएस इंडिया एवं मेकॉन, हुत्नी प्रोजेक्ट एफएम एवं हुत्नी प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड तथा निप्पॉन एवं टीपीएल के कंसोर्टियम द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। परियोजना के कमीशनिंग के पश्चात आईएसपी उच्च हॉट मेटल उत्पादन स्तरों पर भी कोक एवं कोक ओवन गैस में दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करेगा, साथ ही मौजूदा बैटरियों के चरणबद्ध अनुरक्षण हेतु आवश्यक परिचालन लचीलापन भी सुनिश्चित होगा।

