
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में वाम नेता अनिल दास पर हुए हमले के खिलाफ खड़गपुर में अब आंदोलन शुरू हो गया है। हमले में शामिल टीएमसी नेत्री बेबी कोले समेत अन्य महिलाओं को थाने से ही छोड़ दिए जाने के विरोध में लोगों ने मंगलवार की शाम को मलिंचा से लेकर खरीदा तक जुलूस निकाला। इसके पहले सोमवार की शाम को आमरा वामपंथी की ओर से खरीदा इलाके में एक पथ सभा का आयोजन भी किया गया। इस पथ सभा में घायल नेता के परिजन, विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ ही आमरा वामपंथी और कांग्रेस के नेताओं ने भी वक्तव्य देते हुए अनिल दास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठायी। मालूम हो कि खड़गपुर के जाने-माने वाम नेता अनिल दास पर सोमवार को सुबह खरीदा इलाके में हमला किया गया था। हमले में शामिल महिलाओं ने वाम नेता की चप्पलों से पिटाई कर उन पर रंग भी फेंक दिया था। वाम नेता पर हुए इस हमले की टीएमसी, भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं ने कडी निंदा भी की थी। वहीं खड़गपुर में स्थित एक महिला संगठन दीप महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी ने भी अनिल दास पर हुए हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए टीएमसी नेत्री समेत सभी महिलाओं की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठायी। अभियुक्त महिलाओं को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दिए जाने पर लोगों ने लगातार आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।