प्रेरणामय महिला समिति की सदस्यों ने गर्मी में राहगीरों की बुझाई प्यास

प्रेरणामय जल शिविर में मौजूद महिलाएं
प्रेरणामय जल शिविर में मौजूद महिलाएं
Published on

कुल्टी : बराकर कल्याणेश्वरी मोड़ समीप प्रेरणामय महिला समिति की ओर से पेयजल शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन महिला संगठन की अध्यक्ष चारू केजरीवाल ने किया। वहीं महिला संगठन की सदस्यों ने राहगीरों को चना, गुड़ एवं बतासा देकर पानी पिलाया। इस संबंध में चारू केजरीवाल ने कहा कि महिला संगठन की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए स्थायी रूप से पेयजल शिविर लगाया गया है जहां आने - जाने वाले लोगों, मोटिया-मजदूरों, ऑटो ड्राइवरों सहित सभी राहगीरों को पानी पिलाने का काम किया जायेगा। महिला संगठन के माध्यम से लोगों को पानी की उपयोगिता एवं अनावश्यक पानी की बर्बादी नहीं करने को लेकर जागरूक किया जायेगा। चारू केजरीवाल ने बताया कि इस संगठन के माध्यम से गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाता है। जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर रीता गढ़ियान, सुनीता अग्रवाल, कुमुद गढ़ियान, मीरा गढ़ियान, संतोष डोरवाल, संगीता अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, शिवानी पोद्दार, सीमा अग्रवाल, बासु रूंगटा सहित काफी संख्या में प्रेरणामय महिला समिति की सदस्याएं उपस्थित थीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in