रथयात्रा को लेकर बराकर गौरांग मंदिर परिसर में तैयारी आरंभ

रथयात्रा को लेकर बराकर गौरांग मंदिर परिसर में तैयारी आरंभ
Published on

कुल्टी : आगामी 27 जून को रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसे लेकर बराकर गौरांग मंदिर परिसर में रथ की रंगाई शुरू हो गयी है। इस मंदिर के संचालक बाबा हरे कृष्ण ने बताया कि बराकर गौरांग मंदिर में बर्दवान जिला का सबसे पुराना 95 वर्षीय रथ है जिसका ब्रिटिश काल में निर्माण किया गया था। आज भी रथयात्रा के दौरान इस भव्य रथ को देखने के लिये दूर-दूर से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 27 जून को बराकर गौरांग मंदिर में रथयात्रा निकाली जायेगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। हरे कृष्ण बाबा ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण प्रसिद्ध महात्मा स्व. सीताराम बाबा द्वारा किया गया था। इस मंदिर की भव्यता देखने के लिये वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ आती रहती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस मंदिर में लगातार धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता है, लेकिन रथयात्रा के दौरान बराकर, कुल्टी, आसनसोल एवं झारखंड क्षेत्र से काफी संख्या में समाजसेवियों एवं अधिकारियों के अलावा लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। इस बार रथयात्रा को लेकर रथ का रंग-रोगन एवं मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है, जो दर्शकों में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। रथयात्रा के एक सप्ताह पूर्व से मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा जिसमें हरिनाम संकीर्तन के अलावा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in