

बर्नपुर : गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियां देश भर में जोरों पर है और इसी क्रम में गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और लंगर को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में रविवार को मनाया जा रहा है और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की तैयारी में सिख समाज की महिला प्रसाद बनाने में जोर-शोर से लगी हैं। मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के कन्वेनर चरणजीत सिंह ने कहा कि 4 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व पश्चिम बर्दवान जिला के गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में बड़े पैमाने पर आयोजित होता है और यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं, जिनके लिए लंगर का इंतजाम किया जाता है। साथ ही बताया कि पंजाब से गदका पार्टी आ रही है और पंज प्यारों की अगुवाई में रविवार शाम को नगर कीर्तन निकाला जायेगा। इस मौके पर जसवंत सिंह, रघुवीर सिंह, अजीत सिंह, रंजीत सिंह कैरो, जींदू मल्होत्रा, गुरमित सिंह, गुरदीप सिंह, भोपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, हरदीप सिंह, गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के सदस्य सहित काफी संख्या में सिख समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।