

जामुड़िया : औद्योगिक क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित गिरधन मेटल पावर लिमिटेड में गिरधन मेटल एवं प्रेम मिलन कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से नेत्र जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर डॉ. रेणु सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर प्रेम मिलन कोलकाता के चेयरमैन डॉ. चंद्रकांत सराफ ने कहा कि प्रेम मिलन कोलकाता की ओर से सभी समय सामाजिक कार्य किये जाते हैं। आज इस संस्था के सदस्यों को जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में सेवा कार्य करने का मौका मिला है, यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सैकड़ों लोगों के नेत्र की जांच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी जांच की गयी। इसके अलावा लोगों में निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जीएमपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ प्रेम मिलन कोलकाता के इशांत जैन, स्वाति सराफ, बिकास सराफ, मनोज जैसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।