

आसनसोल : भगवान जगन्नाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाने के लिए नगर निगम में एक बैठक की गई। बता दें कि 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया एवं इस बार दीघा में भव्य तरीके से रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। वहीं बैठक में उपस्थित सभी लोगों के साथ चर्चा की गई कि दीघा स्थित भगवान जगन्नाथ का प्रसाद आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में घर-घर कैसे पहुंचाया जाये। मौके पर मौजूद चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि दीघा में जो भगवान जगन्नाथ की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है और जहां के प्रसाद को घर-घर पहुंचाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्णय लिया है, इसे लेकर बैठक की गई है कि प्रसाद को घर-घर किस तरीके से पहुचाया जाये। बैठक में निर्णय लिया गया है कि राशन डीलर एवं पार्षदों के माध्यम से घर-घर प्रसाद पहुंचाया जायेगा। एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि निगम बैठक में निर्णय लिया गया कि कि इस महीने की 15 से लेकर 25 तारीख के बीच राशन डीलर के जरिए भगवान जगन्नाथ का प्रसाद आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासियों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन, नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।