

अंडाल : अंडाल बीडीओ ऑफिस पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस परिचालित मदनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सह तृणमूल युव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पार्थ देवासी पंचायत एवं समिति सदस्यों संग धरना पर बैठे। पानी, सड़क और आवास योजना के मुद्दे पर आंदोलन किया गया। पार्थ देवासी ने ब्लॉक प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक के कुछेक अधिकारी भाजपा, माकपा के लिए काम कर रहे हैं। पार्थ के इस आरोप ने राजनीतिक एवं प्रशासनिक खेमे में हलचल मचा दी है कारण जिन मुद्दों को लेकर पंचायत प्रधान के नेतृत्व में यह आंदोलन छेड़ा गया, उन मुद्दों खास कर पक्षपात के मुद्दे पर अब तक विरोधियों को मुखर होते व आवाज उठाते देखा व सुना गया है। विरोधी दलों ने इस आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा है।
क्या कहा पार्थ देवासी ने
धरना पर बैठे पंचायत प्रधान पार्थ देवासी ने मीडिया से कहा कि मदनपुर ग्राम पंचायत इलाके में पीएचई ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे खुदाई की। वहीं बाद में रास्ते को ठीक नहीं किया गया जिस कारण आये दिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। पीएचई अब तक हाउस कनेक्शन का काम पूरा नहीं कर पाई है। पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही। पुरोहित भत्ता प्रदान का काम अंडाल ब्लॉक में नहीं हो पाया है। बांग्ला आवास योजना के मुद्दे पर उन्होंने ब्लॉक प्रशासन के कुछेक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना के सर्वे के दौरान कुछेक अधिकारियों ने भाजपा, माकपा के इशारे पर काम किया है। इस विषय पर उन्होंने बीडीओ को मौखिक रूप से जानकारी दी थी लेकिन बीडीओ के उदासीन रुख के कारण आज वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हुए।
पक्षपात का आरोप गलत : बीडीओ
अंडाल के बीडीओ देवांजन दत्ता ने कहा कि पक्षपात का आरोप ठीक नहीं है। आवास योजना को लेकर जो आवेदन आये थे, ब्लॉक के अधिकारियों ने प्रॉपर इन्क्वारी कर अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक किया। पानी की समस्या ब्लॉक इलाके में वर्षों पुरानी है। वे लोग तेजी से समस्या के समाधान की ओर हम बढ़ रहे हैं। हाल ही में ईसीएल ने सीएसआर के तहत वाटर टैंकर दिए। टॉप लाइन-चक्रमबाटी में वाटर प्रोजेक्ट का ट्रेल रन शुरू हो गया है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई के बाद उसे तेजी से ठीक किया जा रहा है। रही बात पुरोहित भत्ता की तो कुछ तकनीकी कारणों से यह लंबित पड़ा है। जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर बात हुई है।
प्रधान समेत पूरे बोर्ड को देना चाहिए इस्तीफा : प्रबीर मंडल
माकपा नेता प्रबीर मंडल ने अंडाल ब्लॉक ऑफिस पर प्रधान एवं पंचायत व समिति सदस्यों के आंदोलन को नाटकबाजी बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के पंचायत प्रधान व सदस्यों को बीडीओ के दरवाजे पर धरना देना, यही देखना बाकी था। मदनपुर पंचायत प्रधान समेत पूरे बोर्ड को अपनी व्यर्थता के लिए पदत्याग कर देना चाहिए। आंदोलन के नेपथ्य में कोई और कारण तो नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अंडाल ब्लॉक में सबसे ज्यादा बालू की तस्करी मदनपुर इलाके में होती है।
प्रशासन नहीं, यह आंदोलन ममता बनर्जी के खिलाफ : भाजपा
भाजपा के मंडल अध्यक्ष राखाल दास ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा हमेशा आवाज उठाती रही है। आवास योजना में जरूरतमंदों को योजना का लाभ न देकर संपन्न लोगों को लाभान्वित करने का आरोप भाजपा वर्षों से लगाती रही है। तृणमूल के पंचायत प्रधान एवं सदस्यों का इस मुद्दे पर आंदोलन ने प्रमाणित कर दिया कि भाजपा सही है। हम समझते हैं कि आज अंडाल ब्लॉक ऑफिस में तृणमूल का आंदोलन प्रशासन के खिलाफ नहीं बल्कि ममता बनर्जी के खिलाफ है। भाजपा नेता जयंत मिश्रा ने कहा कि तृणमूल के नेता-कर्मियों में भाग-बंटवारे में आपसी गुटबाजी शीर्ष पर है। मदनपुर इलाके में दामोदर नदी से बालू और ईसीएल के स्क्रैप, जमीन की लूट जारी है। ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ प्रधान एवं सदस्यों के आंदोलन से ऐसा लगता है कि जरूर प्रशासन ने चोरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की होगी। ऐसा है तो भाजपा ब्लॉक प्रशासन को साधुवाद देती है।