

बर्नपुर : सेल आईएसपी के टाउन विभाग के सामने प्रदर्शन करने, अवैध रूप से परिसर में प्रवेश करने और कार्यालय के प्रवेश द्वार को अवरूद्ध करने का आरोप लगाते हुए आईएसपी के सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवा - भूमि एवं राजस्व) सुमित मिश्रा ने नरसिंह बांध निवासी राज कुमार साव के खिलाफ हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं हीरापुर थाना ने बीएनएस 329(3), 126(2), 127(2), 131, 132, 189(2), 221, 232, 324(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरी घटना
इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के नगर सेवा विभाग के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे राज कुमार साव नामक व्यक्ति 15-20 पुरुषों और महिलाओं के साथ नगर सेवा विभाग के कार्यालय परिसर में पहुंचा और अवैध रूप से परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया। इसके बाद इस भीड़ ने कार्यालय के प्रवेश और निकास द्वार को अवरुद्ध कर दिया, जिससे प्रवेश और निकास पूरी तरह अवरूद्ध हो जाने के कारण अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय भवन की चारदीवारी के भीतर फंस गए। भीड़ ने इस कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को गाली-गलौच करने के साथ-साथ कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी भी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज कुमार साव ने सेल-आईएसपी की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया है, जो एक सार्वजनिक परिसर और सार्वजनिक संपत्ति है। सेल-आईएसपी ने हाल के दिनों में अपनी संपत्ति और भूमि परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसे लेकर राज कुमार साव ने सेल आईएसपी के कार्य को रोकने की कोशिश की है।
क्या कहना है राज कुमार साव का
राज कुमार साव का कहना है कि सेल आईएसपी के टाउन विभाग के कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं और वे इसी के खिलाफ टाउन ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी के साथ गाली-गलौच नहीं की है। उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।