
आसनसोल : हाई कार्ट के ऑर्डर पर कोर्ट के अधिकारी एवं आसनसोस साउथ थाना की पुलिस ने आसनसोल आरा डंगाल स्थित एक घर को खाली कराया। गौरतलब है कि घर खाली कराने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। घर में रह रहे लोग घर खाली नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस के निर्देश पर घर का ताला तोड़कर घर खाली कराया गया। इससे पहले भी एक बार साउथ थाना की पुलिस घर खाली कराने गई थी, उस समय भी जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। घर में रह रही पूनम झा ने बताया कि 2016 में घर खरीदा गया था और घर उसके नाम पर है। पानी एवं बिजली भी उसके घर वालों के नाम पर है। साथ ही उसने कहा कि अगर अगली पार्टी एक ही प्लॉट को 10 बार बेचेगी तो इसमें गलती किसकी है। वहीं जबरदस्ती कोर्ट एवं पुलिस के लोगों ने उसका घर खाली करा दिया। अब वह अपने परिवार को लेकर कहां जायेगी। वहीं दूसरे पक्ष के कृष्णा मंडल ने बताया कि यह जमीन उसके पिता के नाम पर है और उनलोगों ने जमीन का दूसरा नं. निकाल कर जमीन अपने नाम करा लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट के ऑर्डर पर आज घर खाली कराया जा रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में साउथ थाना की पुलिस एवं आसपास के लोग उपस्थित थे।