

खड़गपुर: सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक घंटे के भीतर पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग में हुई एक दुस्साहसिक चोरी का मामला सुलझा लिया। जिसके कारण लोग पुलिस के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहें हैं।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले बुड़ाल के बड़जागु इलाके में एक इलेक्ट्रिकल दुकान का एस्बेस्टस तोड़ कर दुकान से काफी सामान की चोरी हो गई। घटना के बाद दुकान के मालिक कृष्ण गोपाल मन्ना ने सबंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद, सबंग पुलिस स्टेशन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के एक घंटे के भीतर ही एक व्यक्ति को चोरी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि अभियुक्त का नाम नूरुल शेख है। जो बुड़ाल क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि नूरुल और दो अन्य ने सुबह-सुबह एक दुकान पर चाय पीते समय कुछ चोरी करने की योजना बनाई थी। उसके बाद उस बिजली की दुकान में चोरी की और वहां से बस द्वारा पिंगला पहुंचे और वहां पर एक गोदाम में चोरी का सारा सामान बेच दिया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तेजी से विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाई व विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई और अंततः चोरी के एक घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सोमवार को अभियुक्त को पश्चिम मिदनापुर अदालत में पेश किया और अदालत से उसे रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ करने में जुट गई है।