पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी मामले का किया खुलासा

पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी मामले का किया खुलासा
Published on

बाराबनी : बाराबनी थाने की पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख करीम है जो सालानपुर के बनजेमारी इलाके का रहने वाला है। सनद रहे कि कुछ दिनों पहले बाराबनी थाने के अमडीहा मोड़ से एक मोटर साइकिल की चोरी हुई थी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस तत्परता से मोटर साइकिल चोर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद की। रविवार को बाराबनी थाने में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्शिता दत्ता ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो और अभियुक्त हैं जो फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in