पुलिस ने डामरा घाट पर छापेमारी कर बालू से लदे 11 ट्रैक्टर किए जब्त , 8 गिरफ्तार

बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
पुलिस ने डामरा घाट पर छापेमारी कर बालू से लदे 11 ट्रैक्टर किए जब्त , 8 गिरफ्तार
Published on

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के डामरा घाट में मंगलवार देर रात पुलिस ने एक छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू से लदे 11 ट्रेक्टर जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि साउथ थाना की पुलिस ने बीएनएस 303(2),317(2),61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों सचिन मलिक, विशाल मलिक, मंगल टुडू, रवि लाल हांसदा, रवि टूडू, मनोज बासकी, मंगल हेमब्रम, तेजल ओरांग को पुलिस ने बुधवार को बीएनएस 2023 एंड 21 एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत आसनसोल अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजने का निर्देश दिया। पुलिस की इस कार्रवायी से बालू के अवैध कारोबारियों में हलचल मच गयी है। वहीं अवैध बालू लदे सभी 11 ट्रेक्टरों को साउथ पीपी के परिसर में खड़ा किया गया हैं।

क्या है पूरी घटना

आसनसोल साउथ थाना के आईसी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दामोदर नदी के डामरा घाट से अवैध रूप से भरे जा रहे बालू की ढुलाई में लगे 11 ट्रैक्टर को जब्त कर लिए। सूत्रों के अनुसार पुलिस को काफी समय से खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं कि बारिश के मौसम में भी डामरा घाट से बालू अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के स्पष्ट निर्देश हैं कि बारिश के दौरान जब नदी का जलस्तर ऊंचा होता है और तट की मिट्टी ढीली होती है। किसी भी तरह का बालू खनन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उसी दिशा में कड़े आदेश जारी किए हुए थे। इसके बावजूद डामरा क्षेत्र में प्रतिदिन देर रात अवैध रूप से बालू उत्खनन और ढुलाई की सूचनाएं थाने तक पहुंच रही थीं। वहीं रात लगभग दो बजे से पुलिस ने घाट की ओर अपना अभियान चलाया। घाट पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने देखा कि ट्रैक्टरों में पहले से खुदाई कर रखी बालू तेजी से भरी जा रही है। जैसे ही पुलिस वाहन डामरा घाट पर पहुंची बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि ट्रेक्टरों के 8 ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in