पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ब्राउन शुगर
ब्राउन शुगर
Published on

कुल्टी : गुप्त सूचना के आधार पर कुल्टी पुलिस ने एलसी मोड़ से ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बराकर हनुमान चढ़ाई समीप एलसी मोड़ पर बस से उतरते ही एक व्यक्ति की तलाशी ली गयी जिसके पास से दो प्लास्टिक बैग मिले। एक प्लास्टिक बैग में 118 ग्राम एवं दूसरे बैग में 43 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल्टी थाना लायी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति नाम नसरुद्दीन विश्वास है जो मर्शिदाबाद जिला के रानीनगर थाना अंतर्गत नबीपुर ग्राम का निवासी है। वह ब्राउन शुगर लेकर झारखंड में अपने ग्राहकों को देने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नसरुद्दीन को आसनसोल कोर्ट भेजकर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि उससे पूछताछ की जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in