पुलिस ने 10वीं व 12वीं में बेहतर परिणाम करने वाले विद्यार्थिओं को किया सम्मानित

10 वीं और 12 वीं के मेधावी विद्यार्था सम्मानित के बाद प्रमाण पत्र दिखाते
10 वीं और 12 वीं के मेधावी विद्यार्था सम्मानित के बाद प्रमाण पत्र दिखाते
Published on

रानीगंज : रानीगंज पुलिस की ओर से शनिवार को पश्चिम बंगाल, सीबीएसई, आईसीएसई और आईसीएस बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके लिए रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी के प्रभारी करतार सिंह, बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी, निमचा पुलिस फांड़ी के प्रभारी बुद्धदेव गायेन ने अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में बेहतर परिणाम करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की थी। इसी सूची के तहत 12 छात्र-छात्राओं को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ, मिठाई एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी ध्रुव दास (आईपीएस), एसीपी (सेंट्रल) बिमान मिर्धा, इंस्पेक्टर इंचार्ज विकास दत्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

विभिन्न स्कूलों से 12 मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम

रानीगंज हाई स्कूल से सूर्या लायक, मृत्युंजय गोप, गांधी मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल से प्रियंका गोराई, रानीगंज हाई स्कूल से सौरजीत दास, सियारसोल राज हाई स्कूल से शाश्वत बनर्जी, बल्लभपुर राम गोपाल सराफ विद्यापीठ से ब्यूटी गोराई, रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल से ओईसिनी घोष, सोहम बनर्जी, तनुश्री खेतान, प्रिया गुप्ता, एसकेएस पब्लिक स्कूल से सौरद्वीप पति, ऋषिका मस्कारा हैं। इस दिन रानीगंज थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में 12 छात्र-छात्राओं में 6 उपस्थित हो पाये। आईपीएस ध्रुव दास ने कहा कि एडीपीसी की ओर से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर देखा गया है कि विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग में ही करियर बनाना चाहते हैं परन्तु और भी बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां वे अपने करियर बना सकते हैं। पहले पश्चिम बंगाल से आईएएस, आईपीएस कम निकलते थे, परन्तु अब आईएएस, आईपीएस भी पश्चिम बंगाल से बनते हैं। आने वाले दिनों में उन्हें नए-नए स्कोप मिलेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in