दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान
दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
Published on

आसनसोल : आसनसोल साउथ ट्रैफिक और साउथ पीपी ट्रैफिक द्वारा उषाग्राम मोड़ से हटन मोड़ तक जागरूकता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, जिसे लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर मौजूद एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तल रहा है जो 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगी, जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आज उषाग्राम से लेकर हटन रोड मोड़ तक अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया और कहा गया कि सड़क पर अवैध पार्किंग नहीं किया जाये, अगर कोई अवैध पार्किंग करते पाया गया तो 500 रुपया जुर्माना लगेगा। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, साउथ थाना ट्रैफिक के ओसी संजय मंडल, साउथ पीपी के चंडीचरण धीबर एवं काफी संख्या में पुलिस एवं सीवीपीएफ के जवान उपस्थित थे।

स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

आसनसोल डीएवी स्कूल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक द्वारा टैफिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि स्कूली बच्चों को वीडियो एवं क्वीज के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने, ट्रैफिक सिग्नल, सड़क सुरक्षा तथा वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने बताया कि आज करीब 400 बच्चों को ट्रैफिक के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि जब भी सड़क पर निकलें तो सचेत होकर सड़क पर चलें और ट्रैफिक सिग्नल को पालन करते हुये यातायात करें। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में भी जागरूक रहने के बारे में कहा गया और अपने परिजन एवं रिश्तेदार को भी ट्रैफिक के बारे में जागरूक करें। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, टीआई राणा अंबिका दत्ता, साउथ थाना ट्रैफिक के ओसी संजय मंडल, साउथ पीपी के चंडीचरण धीबर एवं काफी संख्या में पुलिस, सीवीपीएफ एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in