पुलिस के निरंतर कार्य करने से नियमित स्वास्थ्य जांच भी जरूरी है - डीसी ध्रुवदास

2 सौ से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदाता को सम्मानित करते डीसी ध्रुवदास व अन्य अधिकारी
रक्तदाता को सम्मानित करते डीसी ध्रुवदास व अन्य अधिकारी
Published on

जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "उत्सर्ग" के तहत जामुड़िया थाना प्रांगण स्थित मेमोरियल हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही थाना के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा जामुड़िया थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक में उत्तीर्ण टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी सेंट्रल ध्रुवदास ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डीसी सेंट्रल को उत्तरीय पहनाकर थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर ने सम्मानित किया। इसके बाद एसीपी विमान कुमार मिर्घा, सीआई सुशांत चटर्जी, बीडीओ अरुनालोक घोष, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, जिला परिषद सदस्य लतीफा काजी, पंचायत समिति सभापति इंद्रा बाद्यकर, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी (शिक्षा विभाग) को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी सेंट्रल ध्रुवदास ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से सभी थाना में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान 2 सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। रक्तदान शिविर में 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर, केंदा आईसी लक्ष्मी नारायण दे, श्रीपुर के मेहराज अंसारी, चुरुलिया के सुशोभन बनर्जी, सुभाष बनर्जी, लतीफा काजी, इंद्रा बाद्यकर, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, चेम्बर सचिव महेश सावड़िया, पार्षद श्रावणी, मृदुल चक्रवर्ती, वैशाखी बाउरी, लक्षण राय, पवन कुमार मावण्डिया, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफीज हसन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in