

दुर्गापुर : दुर्गापुर के बहुमंजिला आवासीय परिसरों और वाणिज्यिक भवनों में आग से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी सुबीर राय ने किया। इस दौरान पुलिस की टीम सीधे शंकरपुर मोड़ स्थित एक बड़े बहुमंजिला आवासीय परिसर में पहुंची और वहां फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म, हाइड्रेंट पाइप, आपातकालीन निकास (इमरजेंसी एक्जिट) तथा अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की है।
पुलिस ने क्या की जांच
आग लगने की स्थिति में पानी के प्रेशर की उपलब्धता, फायर एक्सटिंग्विशर की वैधता और संख्या, इमरजेंसी एग्जिट के रास्ते खुले व बाधामुक्त, कंट्रोल रूम व सुरक्षा गार्डों की तत्परता, सीसीटीवी व अलार्म सिस्टम का कामकाज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों में आवश्यक सुधारों को लेकर भवन प्रबंधन को कई सुझाव भी दिए। इस दौरान पुलिस टीम केवल आवासीय परिसर तक सीमित नहीं रही। उन्होंने आस-पास के होटल, रेस्तरां और कमर्शियल स्पेस में भी फायर सेफ्टी सिस्टम की विस्तृत समीक्षा की है।कई प्रतिष्ठानों में छोटे–मोटे खामियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए है। शंकरपुर स्थित जिस बहुमंजिला परिसर का निरीक्षण किया गया उसके प्रबंधक विनय झा ने कहा कि हमारे यहां आग से सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। वही पुलिस अधिकारियों ने जो अतिरिक्त सुझाव दिए हैं, उन्हें भी तत्काल लागू किया जाएगा। निवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। वही पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी तरह की आग दुर्घटना को रोकने के लिए ऐसे निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे। वही पश्चिम बर्दवान व आसपास के जिलों में आग की कुछ घटनाओं ने प्रशासन को सतर्क किया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने की चेतावनी दी गई।