फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे
फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Published on

मुर्शिदाबाद : ग्राहक सेवा केंद्र के पर्दे के पीछे फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सेवाकेंद्र से आधार कार्ड बनाने की मशीन और पंचायत प्रधान का फर्जी रबर स्टांप बरामद किया। कांदी अनुमंडल पुलिस अधिकारी शसरेक अम्बरदार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भरतपुर थाना अंतर्गत अलुग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में इमामुल शेख अपने ग्राहक सेवा केंद्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था। इस मामले में इमामुल शेख और नियात शेख को गिरफ्तार किया गया है। नियात शेख का घर बढ़ुआ गांव में है जो इमामुल शेख की सेवा केंद्र में फर्जी आधार कार्ड बनाता था। इस मामले में दो लैपटॉप, एक स्कैनर, दो प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, एक आईडी स्कैनर, तीन फिंगर प्रिंट मशीन और एक वेब कैमरा बरामद किया गया। इसके अलावा 13 फर्जी आधार कार्ड और सौ से अधिक पासपोर्ट फोटो बरामद किए गए। साथ ही 24,900 रुपये बरामद किया गया। इतना ही नहीं उसके पास से एक नकली अंगूठे का निशान और पंचायत प्रधान की नकली मुहर भी बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को कांदी अदालत में पेश किया गया, जहां जज ने दोनों को 7 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in