बस से गांजा सहित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड से 16.5 किलो गांजा सहित मुर्शिदाबाद का मोहम्मद लतीफुद्दीन गिरफ्तार
बस से गांजा सहित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published on

आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल व इसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिनों के अंतराल पर गांजा तस्करी का मामला सामने आता रहता है। शुक्रवार अपराह्न करीब पौने तीन बजे झारखंड से आसनसोल आ रही एक बस में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एडीपीसी के गोपनीय विभाग और आसनसोल उत्तर थाने (कन्यापुर फुलिस फांड़ी) के संयुक्त तत्वावधान मेंं अभियान चलाते हुए एचएलजी मोड़ के पास झारखंड से आसनसोल आ रही बस से 16.5 किलो गांजा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। झारखंड के रास्ते बंगाल में गांजा पहुंचाने का यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी झारखंड और उड़ीसा से नशीले पदार्थ की तस्करी में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद लतीफुद्दीन है। वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एडीपीसी के गोपनीय विभाग (डीडी) को जानकारी मिली थी कि झारखंड से बंगाल आने वाली बस में काफी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आसनसोल उत्तर थाना और गोपनीय (डीडी) विभाग द्वारा शहर के विवेकानंद सरणी स्थित एचएलजी मोड़ के पास जाल बिछा दिया गया। वहीं जैसे ही झारखंड की बस वहां पहुंची, पुलिस ने बस रोक कर तलाशी लेना शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त सहित 16-5 किलो गांजा का एक पैकेट पुलिस ने बरामद किया। पुलिस मुख्य नेटवर्क व सरगना की तलाश में जुट गई है।

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है काम

गांजा तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। गांजा झारखंड से कहां और किस स्त्रोत से प्राप्त किया गया था। इसे बंगाल के किस जिले में और किस व्यक्ति को सुपुर्द करना था ? इस अवैध कारोबार में कुल कितने लोग जुड़े हैं ? इसका मुख्य सरगना कौन है ? पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उम्मीद है कि अभियुक्त को अदालत में पेश कर पुलिस पूछताछ करने के लिए अभियुक्त को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in