

कुल्टी : कुल्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बराकर बस स्टैंड से ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की कुल्टी पुलिस सोमवार की सुबह से ही बराकर बस स्टैंड के आसपास सादे वेश में तैनात थी। इस दौरान कई संदेहास्पद लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दोपहर के समय आसनसोल से बराकर आयी एक बस से उतरते ही एक युवक को पुलिस ने रोका। पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली। उसके बाद उसके पेंट की दोनों जेबों की तलाशी ली जिसमें ड्रग्स बरामद किये गये। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा ने बताया कि बराकर में गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस संबंध में मंगलवार को विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर शहर बंगाल झारखंड की सीमा पर स्थित है। यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सादे वेश में दिन भर बराकर बस स्टैंड के पास जाल बिछाकर ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बीते कई माह में ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कई रैकेटों का पर्दाफाश किया है।