खड़गपुर शहर के मलिंचा में पुलिस ने आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

टीएमसी नेताओं का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त का तृणमूल कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है
खड़गपुर के मालिंचा से आग्नेयास्त्र व कारतूस समेत गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में जानकारी देते खड़गपुर के एसडीपीओ और टाउन आईसी
खड़गपुर के मालिंचा से आग्नेयास्त्र व कारतूस समेत गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में जानकारी देते खड़गपुर के एसडीपीओ और टाउन आईसी
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के मलिंचा इलाके में पुलिस ने आग्नेयास्त्र और गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के स्कॉर्पियो पर पुलिस को युवा टीएमसी महासचिव के नाम का एक बोर्ड भी लगा हुआ मिला है। जिसे लेकर जिला टीएमसी में अच्छी खासी खलबली मच गयी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अभियुक्त अपने स्कार्पियों में आग्नेयास्त्र लेकर रविवार की रात को कहीं अपराध करने जा रहा था। जिसके बारे में खुफिया सूत्रों से खबर मिलने पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मलिंचा में अतुलमणि स्कूल के पास कार समेत उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस को उस अभिय़ुक्त की कार की सीट के नीचे से एक देशी कट्टा और कारतूस भी मिला। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का सोमवार को कोर्ट चालान कर पुलिस की हिरासत में लिया है। जहां पुलिस उस अभियुक्त से कड़ी पूछताछ कर इस बात का लगाने की कोशिश कर रही है उसके पास देसी कट्टा आखिर कहां से आया और बीती रात आग्नेयास्त्र लेकर वह कहां अपराध करने जा रहा था। इस गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से बात करते हुए खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर और टाउन थाना प्रभारी पार्थ प्रतिम पाल ने कहा कि खड़गपुर को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस काम कर रही है।
रविवार की रात को खड़गपुर के मलिंचा में आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कोर्ट के आदेश से पुलिस की हिरासत में लिया गया है। उस अभियुक्त ने अपनी गाड़ी में युवा टीएमसी महासचिव के नाम का बोर्ड कैसे लगाया है। इसकी भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। इधर टीएमसी नेताओं का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त का तृणमूल कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in