
अंडाल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है। विभिन्न थाना एवं ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को अंडाल थाना व अंडाल ट्रैफिक गॉर्ड पुलिस ने उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के बच्चों को लेकर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ मुहिम चलाया जिसके तहत उखड़ा बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली स्कूल प्रांगण से निकलकर उखड़ा बाजार, वाजपेई मोड़, सिनेमा मोड़, स्कूल मोड की परिक्रमा करते हुए शंकरपुर मोड़ होते हुए वापस स्कूल प्रांगण आकर समाप्त हुई। रैली में अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड थाना के प्रभारी संदीप सोम, अंडाल ट्रैफिक गार्ड के सब इंस्पेक्टर बाबू खान, उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षक साइबल सेनगुप्ता, चंदन विश्वकर्मा राजकुमार साव शक्ति विश्वकर्मा आदि के अलावा उक्त स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के करीब 400 बच्चे शामिल हुए। रैली के बाद स्कूल प्रांगण में रोड सेफ्टी से संबंधित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 294 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।