एनएच 60 पर बेलदा के समीप हुई दुर्घटना के बाद ली गई तस्वीर
एनएच 60 पर बेलदा के समीप हुई दुर्घटना के बाद ली गई तस्वीर

एनएच 60 पर पिकअप वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत

दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है
Published on

खड़गपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा थाना अंतर्गत इस्कॉन मंदिर से सटे इलाके में मंगलवार की शाम को घटी।
    पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धान से लदा एक ट्रक व अंडा लदे पिकअप वैन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 द्वारा खड़गपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में बेलदा थाना अंतर्गत इस्कॉन मंदिर से सटे इलाके में अचानक अंडा लदी गाड़ी ने धान से लदे ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। घटना में दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अंडा लदे वाहन के चालक को लहूलुहान हालत में आनन-फानन में बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया। सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि दो वाहन बरामद किए गए हैं। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in