

बर्नपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अमृत हेल्थकेयर एंड फार्मेसी एंव संजीवनी अस्पताल के सहयोग से बर्नपुर गुरुद्वारा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस प्रकार बच्चों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रिया-कलापों को किया जाए। डॉक्टरों ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे एवं बड़े अपना ध्यान कैसे रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं, इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खास ख्याल रखें। वहीं इस शिविर में कई लोगों ने आकर अपना बीपी, शुगर एवं शरीर से संबंधित कई समस्या का जांच करवायी। अमृत हेल्थकेयर एंड फार्मेसी के अमरप्रीत सिंह कपूर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जहां शरीर से संबंधित सभी जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। इस मौके पर डॉ. एस चटर्जी, डॉ. यूशूफ, डॉ. दीपक गांगुली, अमरप्रीत सिंह कपूर, गुरदीप सिंह कपूर, चरणजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह, सचिव रघुवीर सिंह, देवेन्द्र मल्होत्रा उपस्थित थे।