घाटाल में बाढ़ में बह गई सड़कों पर चलने को मजबूर हैं लोग

जर्जर सड़कों पर जोखिम भरा सफ़र करना पड़ रहा है
घाटाल के एक गांव की सड़क जो बाढ़ के पानी में बह गई
घाटाल के एक गांव की सड़क जो बाढ़ के पानी में बह गई
Published on

मिदनापुर  :  पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल में प्रत्येक वर्ष जब भी बारिश का मौसम आता है, बाढ़ एक चिंता का विषय बन जाती है। इतना ही नही बाढ़ के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है लेकिन इतने दिनों तक बाढ़ की स्थिति का सामना करने के बाद घाटाल के लोगों को नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
         घाटाल के जिन इलाके में बाढ़ आई थी उन क्षेत्रो में जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है, एक के बाद एक सड़कों का कंकाल जैसा रूप सामने आ रहा है। घाटाल ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों के हज़ारों लोगों को जर्जर सड़कों पर जोखिम भरा सफ़र करना पड़ रहा है। लंबे समय से बाढ़ के पानी में डूबे रहने के कारण घाटाल ब्लॉक के अजबनगर 1 ग्राम पंचायत के भंगदाहा सहित घाटाल शहर की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कें जर्जर हो गई हैं। अजबनगर 1 ग्राम पंचायत के भंगदाहा इलाके की सड़क बाढ़ के पानी से टूट गई है। उस जर्जर सड़क पर एक छोटा पुल बना हुआ है। उसी से जोखिम भरा सफ़र तय किया जा रहा है। 7-8 गाँवों के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम लोग भी जोखिम उठा रहे हैं। ज़रा सा हिलने-डुलने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना है, बाढ़ के दौरान तो मुश्किल होती ही है। अब बाढ़ के पानी से सड़क भी खराब हो गई है। हम चाहते हैं कि सड़क की ठीक से मरम्मत हो। अजबनगर 1 ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोकुल माइती ने कहा, प्राकृतिक आपदा के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारी आकर देख चुके हैं, उन्होंने जल्द ही सड़कों की मरम्मत का वादा किया है। पश्चिम मिदनापुर के ज़िला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अली कादरी ने कहा, सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी, कई आवेदन मिले हैं कि यहाँ सड़कें बनवानी या मरम्मत करवानी हैं। उन्होने कहा कि उन्होनेे वह सूची कार्यालय भेज दी है और उम्मीद है कि वहाँ से मंज़ूरी मिल जाएगी तो काम हो जाएगा। लेकिन इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं कि इसमें कितना समय लगेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in