
बर्नपुर : रथयात्रा को लेकर हीरापुर थाना में सभी रथपूजा कमेटियों को लेकर एक पीस बैठक की गई। बैठक के दौरान रथयात्रा में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के बारे में गहन चर्चा की गई। वहीं रथयात्रा कहां से प्रारंभ होगी, किन पड़ावों, मोहल्लों, बाजारों से गुजरेगी तथा कहां स्थगित की जाएगी, इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रथयात्रा के समय रस्सी के घेरे में ज्यादा ध्यान रखा जाए जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय रॉय ने रथयात्रा आयोजकों से कहा कि रथयात्रा के लिए पुलिस और सीवीपीएफ की कड़ी व्यवस्था रहेगी और लोगों की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। वहीं पूजा समितियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं और सुरक्षा की स्थिति के बारे में बताया। हीरापुर थाना प्रभारी ने कहा कि कि चारों तरफ पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। साथ ही रथयात्रा के रूट को लेकर चर्चा की गई और बताया गया कि रथयात्रा किस दिशा से किस दिशा में जायेगी। इस मौके पर पूजा कमेटी की तरफ से आलोक महापात्रा,आशुतोष पटनायक, विश्वजीत ठाकुर, स्वपन कुमार माजी, राजीव माजी, कल्याण कुमार माजी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।