परमित कौर ने वाइब्रेंट मिस बंगाल 2025 का खिताब किया अपने नाम

प्रथम स्थान प्राप्त की
परमित कौर ने वाइब्रेंट मिस बंगाल 2025 का खिताब किया अपने नाम
Published on

आसनसोल : आसनसोल की परमित कौर ने वाइब्रेंट मिस बंगाल 2025 का खिताब अपने नाम कर मॉडलिंग की दुनिया में इतिहास रचा है। गौरतलब है कि परमित कौर आसनसोल निवासी त्रिलोचन सिंह और सिमरत कौर की बेटी हैं। वह बचपन से ही बहुत प्रतिभाशाली रही है। कोलकाता में आयोजित इस प्रतिष्ठित मॉडलिंग प्रतियोगिता में उन्होंने अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और कड़ी मेहनत के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आसनसोल शहर को गर्व है। मौके पर उपस्थित परमित कौर इस मुकाम के लिए सबसे पहले अकालपुरख को धन्यवाद दिया और साथ ही अपने माता-पिता व नानी का आभार जताया जिन्होंने उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति और हौसला दिया। वहीं मंगलवार को सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा परमित कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि परमित हमारे लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने मर्यादा में रहते हुए मॉडलिंग की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर सुरजीत सिंह मक्कड़, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, जसप्रीत कौर सलूजा, सुजाता इंडि, जसवंत कौर परमित के माता पिता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in