जर्जर भवन का छज्जा गिरने से फैली सनसनी

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
जर्जर भवन का छज्जा गिरने से फैली सनसनी
Published on

आसनसोल : आसनसोल के ट्रैफिक जिम्नेशियम के विपरीत दिशा में जीटी रोड के किनारे स्थित ज्योति मार्केट में बुधवार दोपहर एक भवन का छज्जा गिरने से सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि जर्जर भवन का छज्जा के गिरने से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन उस बिल्डिंग के नीचे खड़ी दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि आसनसोल नगर निगम द्वारा ऐसे 100 से ज्यादा जर्जर भवन को नोटिस दे दी गई है कि भवन को खाली कर दे या उसे मरम्मत करवा ले।

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

घटना के बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी है। 1990 में इसका निर्माण किया गया था। बिल्डिंग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। आज एक छज्जा गिर गया, जिसमें किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन बिल्डिंग के नीचे खड़ी दो गाड़ियों को जरूर नुकसान पहुंचा है। अगर किसी की मौत हो जाती तो इसका जिम्मेवारी कौन लेता।

क्या कहा नगर निगम ने

आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के कई इलाके के 100 से ज्यादा जर्जर भवनों को नोटिस दे दी गई है कि इसे खाली कर दे या इसे मरम्मत करवा ले। वहीं बोरो 4 के बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि ज्योती मार्केट के पास कोई जर्जर इमारत है, इसको लेकर बोरो कार्यालय में सूचना नहीं दी गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in