

आसनसोल : विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) पंचमुंहा पुल में प्रत्येक साल बरसात में जल जमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सनद रहे कि यह पुल रेलवे के अधीन है मगर निगम का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा इस पुल के ड्रेन की साफ सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की जाती है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को निगम की तरफ से पंचमुंहा पुल के पास ड्रेन की साफ-सफाई की शुरू की गई। मौके पर मशीन से गंदगी निकाली गई। इस मौके पर निगम के अधिकारी ने कहा कि चेयरमैन और उपमेयर के निर्देश पर ड्रेन की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया है जो तीन दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से हिदायत दी गई है कि जहां भी इस तरह से जल जमाव होने की आशंका है, वहां ड्रेनों की साफ-सफाई की जाएगी। इसे लेकर मंगलवार से कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हो जाने के बाद पंचमुंहा पुल में जल जमाव नहीं होगा।