पानागढ़ में रनडिहा मोड़ से बालू घाट तक बालू लोड ट्रकों का आतंक

आम जनता और स्कूली वाहनों को परेशानी, गाइड लाइन के उल्लंघन का आरोप
सड़क के किनारे बालू लदा डम्पर खड़ी
सड़क के किनारे बालू लदा डम्पर खड़ी
Published on

दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ में रनडिहा मोड़ से बालू घाट तक के रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना करीब 300 से 350 बालू लदे ट्रक इस सड़क से होकर आना-जाना कर रहे हैं। इस कारण इलाके में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं कुछ दिनों पहले प्रशासन ने ट्रकों की आवाजाही के लिए दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन इस समय सीमा का भी कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस समय सीमा के बीच स्कूल से आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूलों की बसों को ट्रकों की भीड़ में फंस जाने से परेशानी हो रही है। साथ ही आम नागरिक, दुपहिया वाहन, टोटो, साइकिल सवार भी इस जाम में फंसकर घंटों परेशान होते हैं।

मिलिट्री वाहनों को भी परेशानी

यह सड़क मिलिट्री क्षेत्र अंतर्गत रहने के बावजूद सैन्य वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है। ट्रकों की संख्या अधिक रहने से किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। सड़क जाम का सामना करने वाले लोगों ने बताया कि पुलिस इस समस्या को लेकर उदासीन है। इलाके में किसी प्रकार का ट्रैफिक नियंत्रण नहीं है। इस वजह से सड़क पर अराजकता का माहौल है। आरोप है कि बालू लोड वाहनों से अवैध वसूली की जाती है। वहीं लोगों का कहना है कि ट्रकों की संख्या को सीमित किया जाए और उनकी आवाजाही के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं। स्कूल बसों और अन्य छोटे वाहनों के लिए अलग से सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित किया जाए। सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिविल वॉलंटियर और पुलिस कर्मियों की तैनाती जरूरी है। राजीव दास ने कहा कि हर दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ट्रकों के कारण स्कूली बसों को जाम में फंसना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए कि सख्त कदम उठाए और आम जनता को राहत दे। अगर यह हालात ऐसे ही बने रहें तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

राहगीरों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

कांकसा ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी अनूप हाटी ने कहा कि रेलवे फाटक को अक्सर बंद रहने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वाहनों एवं राहगीरों की सुविधा के लिए जगह-जगह ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु ट्रैफिक पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इलाके में लोगों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपनी समस्याओं के तहत ट्रैफिक पुलिस से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in