पानागढ़ में सेना की बस और ट्रक की टक्कर, कई जवान घायल

सेना बस और ट्रक में टक्कर के बाद घटना स्थल पर तैनात पुलिस
सेना बस और ट्रक में टक्कर के बाद घटना स्थल पर तैनात पुलिस
Published on

दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ धरला मोड़ के निकट एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें सेना के जवानों से भरी बस और एक कंटेनर ट्रक समेत तीन वाहन शामिल प्रभावित हुए। हादसे में कुछ जवानों को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब बर्दवान से दुर्गापुर की दिशा में जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क पर रुक गया। ठीक उसके पीछे सेना की एक बस थी जिसमें कुछ जवान सवार थे। बस चालक ने आपात ब्रेक लगाया, लेकिन उसके पीछे आ रहा एक कंटेनर ट्रक और बस से टकरा गया। इसके परिणामस्वरूप पीछे से आ रही सेना की एक और ट्रक भी हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात किया सामान्य

सूचना पाकर बुदबुद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गापुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात को सामान्य किया। दुर्घटना की खबर मिलते ही कई मीडिया प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, लेकिन सेना के जवानों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in