

अंडाल : डिसन अस्पताल, कोलकाता एवं आरएच छोरा केंदा क्षेत्र के सहभागिता से कैंसर एवं हृदय रोग की जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आरएच छोरा में किया गया। इस शिविर का ईसीएल के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने लाभ उठाया। बता दें कि शहरी क्षेत्रों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में डिसन अस्पताल कोलकाता से आये 2 चिकित्सक देबज्योति माजी एवं इमरान खान ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिये। शिविर में 70 मरीजों को सेवा प्रदान की गयी। इस शिविर में शताक्षी महिला मंडल, केंदा शाखा ने भी अपना पूर सहयोग दिया। शिविर में शताक्षी महिला मंडल, केंदा शाखा की ओर से अध्यक्षा सीमा मिश्रा एवं अन्य सदस्याओं तथा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदिनी सहित एरिया के चिकित्सकों की टीम उपस्थित थी।