
बर्नपुर : भाजपा की ओर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा मंडल 1 के अध्यक्ष सोमनाथ मंडल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश को अखंड भारत बनाना चाहते थे। आज उनके बलिदान दिवस के अवसर पर हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कारण उन्होंने एक अखंड और समृद्ध राष्ट्र के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा मंडल 1 के अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, महासचिव अरुण बाउरी, जिला सचिव अभिजीत रॉय, दक्षिण विधानसभा प्रभारी अभिराज शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद थे।