
आसनसोल : अखिल भारतीय युवा जीवन शक्ति द्वारा मोहिशिला स्थित मनसा मंदिर में पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षा शक्ति का सहयोग करते हुए अखिल भारतीय युवा जीवन शक्ति की तरफ से छोटे बच्चों को बैग, बुक, पेंसिल, चॉकलेट व केक वितरित किए गए। मौके पर उपस्थित संगीता नोनिया और सीमा भगत ने कहा कि 4 जुलाई 1902 को स्वामी विवेकानंद इस दुनिया को छोड़कर चले गये थे। वे लोग उन्हीं द्वारा चलाये गये मार्ग पर चल रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का आदर्श वाक्य है उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने इसी वाक्य को आदर्श बनाकर एक संगठन बनाया है, जो सदैव सेवा कार्य करता है तथा जरूरतमंद लोगों को रक्त भी उपलब्ध कराता है। इस मौके पर संगीता नोनिया, सीमा भगत, सुलेखा महतो, अंजना सिंह, जय प्रकाश राम, जय प्रसाद, अभिषेक बरनवाल, जितेंद्र कुमार एवं बच्चे उपस्थित थे।