

बर्नपुर : पर्यावरणीय संसाधनों के जिम्मेदार प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने एक अत्याधुनिक ऑर्गेनिक वेस्ट कोमपोस्टिंग मशीन से लैस खाद निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। आईएसपी की सीएसआर योजनाओं के तहत शुरू की गई यह परियोजना सूखे पत्तों को उपयोगी और पोषक जैविक खाद में परिवर्तित करने पर केंद्रित है। इस उद्घाटन समारोह में ऑर्गेनिक वेस्ट कोमपोस्टिंग मशीन का लाइव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजीएम आईसी (एचआर) यूपी सिंह ने सेल के सतत विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा यह पहल न केवल अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या को दूर करती है, बल्कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ावा देती है। यह हमारे पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की समग्र सोच को दर्शाती है। सीजीएम (टाउन व सीएसआर) विजेंदर वीर ने कहा कि ऐसी हरित पहलों से ही एक टिकाऊ भविष्य की नींव रखी जाती है और यह सेल को एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में मजबूत बनाती हैं। इस मौके पर सेल आईएसपी के अधिकारी एवं सीएसआर विभाग के लोग उपस्थित थे।