

रानीगंज : भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को सम्मान देने हेतु रानीगंज नागरिक मंच के तत्वावधान में शुक्रवार शाम रानीगंज में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से शुरू हुई और एसएसबी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंची। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और बहादुरी पर गर्व व्यक्त किया। वहीं तिरंगा यात्रा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक और भाजपा की प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल, रानीगंज मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, अरिजीत राय, केशव पोद्दार, डॉ. बिजन मुखर्जी, राजीव गिरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जीत - राहुल सिन्हा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने इस अवसर पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले का जिस प्रकार से सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, वह आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक जीत का प्रतीक है। हमारे वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और हमें उन पर गर्व है।