ऑपरेशन 'सिंदूर' की सफलता पर भाजपा ने निकाली रैली

बैंड पार्टी के साथ विजय उत्सव मनाकर लोगों में बांटी गई मिठाई
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा  की रैली में शामिल समर्थक
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की रैली में शामिल समर्थक
Published on

दुर्गापुर : पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या और 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर मिटाने की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई की सफलता पर सारा देश जश्न में डूब गया है। दुर्गापुर में भी विश्व सनातनी मंच के सदस्यों ने चंडीदास बाजार में मिठाइयां बांटी। वाहन ड्राइवरों समेत राहगीरों को मुंह मीठा कराया और बैंड पार्टी के साथ विजय उत्सव मनाया। इलाके में देशभक्ति और खुशी का माहौल देखने को मिला। भाजपा के जिला महासचिव अभिजीत दत्त, नेता पारिजात गांगुली और सुमंत मंडल ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। दुर्गापुर के एसबी मोड़ पर बंगीय हिंदू सुरक्षा मंच ने भी राष्ट्रध्वज के साथ “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों के साथ विजय जुलूस निकाला। पंचमुखी बालाजी धाम में विशेष पूजा-अर्चना कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा के जिला महासचिव अभिजीत दत्त ने कहा कि 26 निर्दोष लोगों की हत्या और उनकी पत्नियों का सिंदूर छीन लेने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इस जघन्य कृत्य का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान अगर अब भी नहीं सुधरा तो उसे दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना करते हुए इसे हर भारतीय के आत्मसम्मान की जीत बताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in