पिकअप वैन और पत्थर-चिप्स से लदे ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक घायल

ट्रक में लदी मछलियां सड़क पर गिरकर छटपटाने लगी
पश्चिम मिदनापुर के गढ़बेता में ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर
पश्चिम मिदनापुर के गढ़बेता में ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर
Published on

मिदनापुर: एनएस 60 पर मंगलवार की सुबह मछलियों से लदे पिकअप वैन और पत्थर-चिप्स से लदे ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मछलियों से लदा ट्रक स्टोन चिप्स से लदे ट्रक से टकरा गया। जिसके कारण ट्रक में लदी मछलियां सड़क पर गिरकर छटपटाने लगी। हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा पश्चिम मिदनापुर जिले के गढ़बेता से सटे धादिका इलाके में हुआ।
     पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मछली से लदी एक पिकअप वैन और पत्थर और चिप्स से लदे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर गढ़बेता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बचाकर गढ़बेता ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन गढ़बेता से बिष्णुपुर की ओर जा रही थी और पत्थर व चिप्स से लदा ट्रक गढ़बेता की ओर आ रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि यह दुर्घटना बारिश के कारण हुई क्यों कि सड़क पूरी तरह से गीली थी। गढ़बेता थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी ने कहा, दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्थायी यातायात जाम हो गया। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in