

अंडाल : अंडाल के काजोड़ा, हरीशपुर, बाबुईशोल में ईसीएल एवं सरकारी जमीन के साथ-साथ निजी जमीन की व्यापक लूट भू-माफियाओं के सिंडिकेट ने की है। फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बेचने के एक के बाद एक मामले सामने आने से जमीन मालिकों में हड़कंप मची है। इस कड़ी में सामने आये एक मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही अंडाल थाना की पुलिस ने राम दर्शन हाजरा नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बुधवार को दुर्गापुर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। अभियुक्त काजोड़ा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि काजोड़ा गांव निवासी राम जादब हाजरा को मृत बता फर्जी ढंग से जमीन को बेच दिया गया है। इस मामले में उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी गहन जांच में जुटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि काजोड़ा इलाके में राजीव-रतन जमीन के अवैध कारोबार का सिंडिकेट चला रहा है।