

बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मंडल 1 एवं वार्ड संख्या 75 के सांता गांव के दक्षिण पाड़ा में मनसा मंदिर के शेड का निर्माण विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में किया गया। बता दें कि आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल गुरुवार को सांता गांव में पहुंच, बने हुये मनसा मंदिर के शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर विघायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि सांता गांव एवं मंदिर के आस-पास रहने वालों लोगों द्वारा काफी दिनों से मांग थी कि यहां शेड का निर्माण किया जाये, जिससे वे यहां मां मनसा की पूजा, कीर्तन एवं कई धार्मिक अनुष्ठान कर सकें। इसके बाद लोगों की बात सुनकर यहां शेड का निर्माण कराया गया, जिसका आज उद्घाटन किया गया। मां की कृपा से इस शेड के निर्माण कार्य का समापन हुआ और आज शेड का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसी तरह आम लोगों के लिए काम करते रहना चाहती हैं, उनका जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित है। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, आसनसोल दक्षिण मंडल 1 के अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।