

अंडाल : अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण की भावना के साथ मनाया। इस वर्ष की वैश्विक थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” के अनुरूप, कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और टिकाऊ तथा पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य पर्यावरण जागरूकता रैली से हुई, जो प्लांट गेट से प्रारंभ होकर ओपन यार्ड तक पहुंची। ओपन यार्ड को एक बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान के लिए चुना गया था। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण आम, अमरूद, लीची और जामुन जैसे फलदार 100 से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम था। इस पूरे आयोजन का समुचित समन्वय पर्यावरण प्रबंधन एवं संरक्षण (ईएमपी) सेल द्वारा किया गया, जिसमें बिनीता सरकार, सूरज कुमार और जाकिर हुसैन की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्यक्रम का संचालन डीवीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया, जिनमें सुधीर कुमार व्यास (वरिष्ठ महाप्रबंधक, संचालन एवं अनुरक्षण), सुखदेव खान (वरिष्ठ महाप्रबंधक, एएमएस), अरिजीत मजूमदार (महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं सिविल), एस. पांडा (महाप्रबंधक, अनुरक्षण), एस. गडेला (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन), संदीप कर्मकार (उप महाप्रबंधक, सुरक्षा), बबलू घोष (उप महाप्रबंधक, सीएचपी), पुलकेश चटर्जी (उप महाप्रबंधक, बॉयलर), और देबकांति गुप्ता भैया (उप महाप्रबंधक, परिचालन) शामिल रहे।
जूट बैग, टी-शर्ट, कैप वितरण
पर्यावरणीय संदेश को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु, सभी प्रतिभागियों को "ग्रीन एंड क्लीन एनवायरनमेंट - बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन" संदेश वाले जूट बैग वितरित किए गए। साथ ही पर्यावरणीय संदेशों से सुसज्जित टी-शर्ट और कैप्स भी अधिकारियों, सीआईएसएफ कर्मियों तथा श्रमिकों को प्रदान किए गए, जिससे सभी में पर्यावरण जागरूकता की भावना और एकजुटता को बल मिला। डीवीसी परिसर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण से बचाव से संबंधित जागरूकता बैनर लगाए गए, जो सभी को पर्यावरणीय दायित्वों की याद दिलाते रहे।